लाइव सिटीज, गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. गया के बोधगया में वह सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम और जिले के विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक दबाव को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को शिक्षण संचालन स्थगित रहेगा. गया डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने इसकी चिट्ठी जारी की है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 अगस्त को गया जिले में परिभ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित है. उनके कार्यक्रम के अवसर पर कई जिलों एवं विभिन्न मार्गो से हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों से लोगों के भाग लेने की संभावना है. इसके कारण पूरे जिले में यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
जारी लेटर में आगे कहा गया है, ‘सुचारू यातायात संचालन हेतु कार्रवाई की जा रही है. फिर भी सावधानी के तौर पर स्कूल जाने वाले बच्चों की सुविधा को देखते हुए उस दिन विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रखना उचित प्रतीत होता है. इसे लेकर गया जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 22 अगस्त शुक्रवार को बंद रखा जाएगा, ताकि किसी भी बच्चे को यातायात से संबंधित समस्याओं का सामना करना नहीं पड़े.
प्रधानमंत्री के 22 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है. प्रशासनिक अनुमान है कि पीएम के कार्यक्रम में 2 लाख से भी अधिक लोग आएंगे. विभिन्न जिलों से वाहनों से लोगों के आने के बीच यातायात व्यवस्था पर दबाव देखते हुए विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षण कार्य स्थगित रखा गया है.