लाइव सिटीज पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बीच सोमवार को ललन सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सीबीआई और ईडी पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि अपने पालतू तोतों का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के नाम पर अपने विरोधियों पर कार्रवाई करने वाली भाजपा का सच एक दिन जनता के सामने आ ही जायेगा और जनता को एक न एक दिन इनकी कालिख तो दिखेगी ही.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि अपने पालतू तोतों का इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के नाम पर अपने विरोधियों पर कार्रवाई करने वाली भाजपा देश की भ्रष्टतम अपनी कर्नाटक की सरकार के भ्रष्टाचार की कहानियों से जूझ रही है, हर गली – हर जुबान पर भ्रष्टाचार की ही चर्चा है. हालांकि भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए पूरी बीजेपी वहां धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी है, लेकिन कर्नाटक में इनकी दाल गलने से रही. कर्नाटक में भ्रष्टाचार इतना हावी है कि राज्य के लोगों ने इन भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने और भाजपा मुक्त होने का मन बना लिया है. आखिर भाजपाई वाशिंग मशीन कब तक दाग छुपाती रहेगी, जनता को एक न एक दिन इनकी कालिख तो दिखेगी ही..!
इससे पहले मणिपुर की हिंसक घटना पर सीधे पीएम को टारगेट करते हुए ललन सिंह ने कहा था कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश के पूर्वोत्तर मे मणिपुर जल रहा है और आप कर्नाटक चुनाव में रोड शो कर रहे हैं. वहां धार्मिक उन्माद कैसे फैले और चुनाव में लाभ मिले इसमें आप व्यस्त हैं.मणिपुर की समस्या के निराकरण की बात तो आप छोड़ दीजिये आप संवेदना के दो शब्द भी नही बोल रहे हैं.वाह रे देश की सरकार . मणिपुर जल रहा औ और आदरणीय प्रधानमंत्री जी कर्नाटक मे वंशी बजा रहे हैं.जदयू के बड़े नेता का प्रधानमंत्री पर सीधा हमला यह साफ संकेत दे रहा है कि पार्टी अब पूरी तरह से आर पार के मूड में है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला करने वाले जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर जमकर हमला बोला. दरअसल, जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान यह कहा है कि 2014 के पहले भारत घुटनों के बल चल रहा था अब अपने पैरों पर खड़ा हो चुका है. उनके इस बयान को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजनीतिक दिवालियापन करार दिया है. ललन सिंह ने जेपी नड्डा के कर्नाटक में दिए बयान पर जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि भारत ने न कभी किसी देश के सामने घुटना टेका है और न ही टेकेगा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेपी नड्डा का यह बयान उनके राजनीतिक दिवालियेपन को दर्शाता है.