लाइव सिटीज, पटना: पटना में एक अनजान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना आलमगंज थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से आराम से फरार हो गए. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि पोस्टऑफिस के पास से कारतूस के कई खोखे के साथ ही जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
पटना सिटी के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आलमगंज पोस्ट ऑफिस के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. आसपास जो कैमरे लगे हुए हुए हैं उसे भी देखा जा रहा है
