लाइव सिटीज, पटना: आज वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस के अवसर पर भव्य राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान, उपमुख्यमंत्री, राज्य के मंत्रीगण एवं सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में वीर कुंवर सिंह जी के बलिदान और राष्ट्रभक्ति को याद किया गया, सभी ने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके योगदान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया ।