HomeBiharतेज रफ्तार स्कॉर्पियो में लगी आग, कूदकर बारातियों ने बचाई जान

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में लगी आग, कूदकर बारातियों ने बचाई जान

लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आलम ये था कि किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई और बारातियों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित मकराईन रेलवे पुल के पास की है. जहां उजले रंग की स्कॉर्पियो बारात ले जाने के दौरान सोन नदी के किनारे स्थित रोड पर धू-धूकर जलने लगी.

मौके पर मौजूद स्कॉर्पियो संख्या बीआर 26 पी ए/0226 के ड्राइवर मदन यादव ग्राम तिलौथू बाजार ने बताया कि वह तिलौथू से शादी के लिए बाराती को लेकर गोणारी बाजार जा रहा था. स्कॉर्पियो पर बच्चों सहित कुल 9 लोग सवार थे. रेलवे पुल के पास पहुंचे, तभी इंजन के पास से धुआं और आग निकलने लगी. देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि स्कॉर्पियो को जलते देख बारातियों ने गाड़ी से छलांग लगा दी.

शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, आग लगने के बाद मौके पर मौजूद गाड़ी के मलिक मो. अंनजुम ने डायल 112 के अलावे आरपीएफ और स्थानीय थाने को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन की दमकल की गाड़ी पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक वाहन पूरी तरह से जल चुका था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments