HomeBiharटल गया बड़ा रेल हादसा; मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो भागों में बंट...

टल गया बड़ा रेल हादसा; मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दो भागों में बंट गई मालगाड़ी

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: शनिवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल समस्तीपुर के नरहन जा रही मालगाड़ी का कपलिंग शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन के लाइन नंबर दो पर खुल गया। इससे मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। यह देखकर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अफरातफरी मच गयी।

इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक अगला अखिलेश कुमार सिंह, सीडीओ राजीव कुमार और कैरेज लेख विभाग के कर्मी पहुंचे। कपलिंग खुले होने पर लोगों ने राह की सांस ली। करीब 10 मिनट में कपलिंग को जोड़कर मालगाड़ी रवाना कर दिया गया। उससे पहले रेलवे के अधिकारियों और कर्मी काफी सीरियस और व्यस्त दिखे।

इससे पूर्व रेलकर्मियों को कपलिंग टूटने की सूचना मिली थी। हालांकि, कपलिंग टूटा नहीं था, उसका हुक निकल गया था। मालगाड़ी पर सीमेंट लदा था। गोरखपुर से आ रही मालगाड़ी समस्तीपुर के नरहन जा रही थी। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सिग्नल क्लीयरेंस के लिए लाइन नंबर दो पर रुकी थी। सिग्नल मिलने पर पायलट ने गाड़ी को जैसे ही आगे की ओर बढ़ाया कि यह हादसा पेश आया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments