लाइव सिटीज, पटना: संवर्धन फाउंडेशन के तत्वावधान में आज जनसेवार्थ एक सराहनीय पहल की गई। संस्था द्वारा परसा बाज़ार स्थित रेलवे स्टेशन के पास लगभग 400 श्रमजीवी भाई-बहनों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।
इस सेवा कार्य में संस्था के सक्रिय सदस्य जितेन्द्र झा का विशेष योगदान रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।यह उल्लेखनीय है कि संवर्धन फाउंडेशन पहले से ही लगातार विभिन्न सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न रही है। संस्था समय-समय पर राहत शिविर, रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर, वस्त्र वितरण और भोजन वितरण जैसे कई सामाजिक कार्य आयोजित कर समाज में सेवा और सहयोग की मिसाल पेश करती रही है।
संस्था के अध्यक्ष नारायण झा और सचिव सुश्री स्नेहा ने संयुक्त रूप से कहा, “सेवा का अवसर पाकर हम स्वयं को कृतार्थ महसूस कर रहे हैं और भविष्य में भी ऐसे जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।”
–