लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक में 51 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने अहम फैसला लिया है. बिहार के गांवों की सड़कें दुरुस्त की जाएंगी. इसके लिए 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.
कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 11,251 पथों की स्वीकृति दी गई, जिसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है. कैबिनेट से इन पथों की कुल लागत 17,266 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिससे सभी 37 जिलों में जितनी खराब सड़कें हैं उनका सात साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा. इसके पहले सिर्फ एक जिले खगड़िया के लिए स्वीकृति दी जा चुकी थी.
पटना विश्वविद्यालय अंतर्गत महिला कॉलेज में विज्ञान भवन एवं ऑडिटोरियम का निर्माण होगा. इसके लिए आज कैबिनेट की बैठक में 47 करोड़ 23 लाख 95 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. बिहार उच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीशों और भूतपूर्व न्यायाधीशों की घरेलू सहायता में संशोधन करने के लिए नियमावली 2025 की स्वीकृति कैबिनेट में मिली है.