HomeBiharबिहार के इन 4 सीटों पर चुनावी मैदान में 38 उम्मीदावर, 23...

बिहार के इन 4 सीटों पर चुनावी मैदान में 38 उम्मीदावर, 23 नवंबर को होगा फैसला

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. 13 नवंबर को इन सभी सीटों पर मतदान होगा. वहीं, चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे तक चुनावी प्रचार थम जाएंगे. प्रदेश के चार सीट रामगढ़, इमामगंज, बेलागंज और तरारी पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. 

इन चार सीटों पर 38 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. इन उम्मीदवारों में 32 पुरुष और 5 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा प्रत्याशी बेलागंज सीट से चुनावी मैदान में हैं. बेलागंज से 14 प्रत्याशी, दूसरे नंबर पर 10 प्रत्याशियों के साथ तरारी है. वहीं, इमामगंज से 9 प्रत्याशी और रामगढ़ विधानसभा सीट से 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

रामगढ़ से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह पर सबकी निगाहें टिकी हुई है तो वहीं इमामगंज सीट से हम पार्टी के संयोजक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू चुनावी मैदान में हैं. 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह ने बक्सर सीट से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. 

वहीं, भाई की सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अजीत सिंह उतरे हैं तो दूसरी तरफ इमामगंज सीट से मांझी के इस्तीफे के बाद उनकी बहू को टिकट दिया गया है. इन सभी चार सीटों की बात करें तो इसमें से दो सीट पहले आरजेडी की झोली में थी तो वहीं एक-एक सीट पर हम और भाकपा का कब्जा था. इस चुनाव में एनडीए और इंडिया एलायंस दोनों ही अपने-अपने जीत का दांवा कर रहे हैं. 13 नवंबर को मतदान के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments