लाइव सिटीज, नालंदा: नालंदा में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होते-होते बचा. राजगीर-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन अपनी मैक्सिमम रफ्तार में थी तभी ट्रेन के लोको पायलट ने पटरी पर कुछ ऐसा देखा कि उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ड्राइवर को भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि ट्रेन वहां तक पहुंचकर रुकेगी या नहीं
गनीमत रही कि ट्रेन पटरी पर खड़े 300 लोगों के समूह के पास पहुंचने के 10 मीटर पहले रुक गई. ये सभी लोग रेलवे अंडरपास के पानी में डूब जाने के विरोध में ट्रैक पर खड़े थे. जबकि उनके इस प्रदर्शन की जानकारी रेलवे को नहीं थी. ट्रेन पिछले स्टेशन से छूटी और रफ्तार में जा रही थी. तभी लोगों की भीड़ पटरी पर खड़ी हो गई. अचानक इतनी दूरी पर 300 लोगों को देखकर ड्राइवर के हाथ पैर फूल गए.
दरअसल, नालंदा में रेलवे द्वारा ग्रामीणों की सुविधा के लिए बनाया गया अंडरपास भारी बारिश के कारण 15 फीट पानी से भर गया. इससे एक दर्जन गांवों का मुख्य रास्ते से संपर्क टूट गया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले वे रेलवे क्रॉसिंग से आते-जाते थे, लेकिन क्रॉसिंग बंद कर अंडरपास बना दिया गया. अब पानी भर जाने से बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है.