लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में बड़ा हादसा हुआ है। यहां आसमानी आफत की वजह से 3 लोगों की जान चली गई है। पटना के बख्तियारपुर में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग सभी रात में गेंहू का दौनी कर रहे थे।
इसी बीच तेज आंधी तूफान से बचने के लिए वो सभी ट्रैक्टर के डाला के नीचे छिप गए थे। इसी दौरान वहाँ ठनका गिर गया।मृतकों में एक किशोर भी शामिल है। सभी नयी बायपास, राघोपुर के रहने वाले थे।
आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में सोमवार की रात मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक आंधी और तेज बारिश से मौसम बदल गया। इस बीच पटना में ठनका गिरने से यह बड़ा हादसा हो गया। ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है