लाइव सिटीज, कैमूर: जिले में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आए 11 प्रशिक्षु आईएएस प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में स्थित पंचायत में जाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जानकारी ले रहे हैं तो वहीं हाथ में झाड़ू लेकर विद्यालयों में साफ सफाई कर स्वच्छता का जनादेश दे रहे हैं
इसी कड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी प्रशिक्षु आईएएस शनिवार को सदर प्रखंड मुख्यालय के अख़लासपुर नई स्थित श्रीमती उदासी देवी उच्च विद्यालय प्रांगण में पहुंचे जहां हाथ में झाड़ू लेकर विद्यालय की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तो वहीं छात्रों के बीच बैठकर पठन पाठन एवं तैयारी किस प्रकार लक्ष्य निर्धारित करें इसके बारे में टिप्स दिया
इधर प्रशिक्षु आइएएस को अपने बीच देख छात्र-छात्राएं भी संकल्प लिया कि लक्ष्य निर्धारित कर अगर हम लोग भी पढ़ाई करेंगे तो मंजिल प्राप्त कर सकते हैं गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद 11 प्रशिक्षु आईएएस जिले में एक सप्ताह से अधिक दिनों से आए हुए हैं जो सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर किस तरह से किया जा रहा है इसका निरीक्षण के साथ-साथ विद्यालयों मैं जाकर भी सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का जमीनी हकीकत से रूबरू हो रहे हैं।