HomeBiharबिहार में 102 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, चुनाव से पहले नीतीश सरकार...

बिहार में 102 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा कदम

लाइव सिटीज, पटना: चुनाव से पहले बिहार में नीतीश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 102 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह कदम राज्य में सुचारु प्रशासन और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस तबादले की सूची में कई जिलाधिकारियों (DMs), उप-विकास आयुक्तों (DDCs), और अनुमंडल पदाधिकारियों (SDOs) सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं।

इसके साथ ही बलवीर दास को मधेपुरा, नवीन कुमार पांडेय को नवादा, अन्नु कुमारी को बांका, सुनील कुमार को जमुई, रवि कुमार आर्य को डीटीओ और सुबीर रंजन को कटिहार का जिला परिवहन पदाधिकारी का पद दिया गया है.वहीं, सचिन कुमार बक्सर, आदित्य कुमार गया जी, स्वाति कुमारी शेखपुरा और सुनैना कुमारी सहरसा की जिला पंचायत राज पदाधिकारी नियुक्त हुई हैं. जबकि टेशलाल सिंह को डुमरांव (बक्सर) का भूमि सुधार उप समाहर्ता और उमेश कुमार भारती को मधुबनी का नगर आयुक्त का पद दिया गया है.

देवज्योति कुमार और आदित्य श्रीवास्तव को पटना का नगर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. इनके अतिरिक्त रवींद्र कुमार दिवाकर पटना के अपर समाहर्ता (आपूर्ति), सत्यप्रकाश पटना के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और प्रेम कांत सूर्य पटना के अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) बनाए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments