लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को मंजूरी दी. जिसके बाद से शिक्षकों की नियुक्ति BPSC के जरिए होगी. नीतीश सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (Bpsc) को नियुक्ति की जिम्मेवारी सौंपी है और इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने बीपीएससी को अधिसूचित कर दिया है. बीपीएससी जल्द ही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए सिलेबस जारी करेगी. कुल एक लाख 78 हजार 26 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.
सामान्य प्रशासन द्वारा शिक्षक नियुक्ति के लिए अधिसूचित करने की जानकारी खुद बीपीएससी के चेयरमेन ने दी है. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि सरकार की तरफ से शिक्षक नियुक्ति की अधिसूचित कर दिया गया है. बीपीएससी जल्द ही परीक्षा के लिए सिलेबस जारी करेगा.चेयरमेन ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से समर्थन और विश्वास की उम्मीद है. उन्होंने आगे लिखा कि हम अपनी तरफ से इस पूरी प्रक्रिया को एकदम साफ और पक्षपात रहित करने के लिए कमिटेड हैं.
बता दें कि एक तरफ शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली का नियोजित शिक्षक संघ और अभ्यर्थी संघ विरोध कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर सरकार नयी नियमावली के तहत शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पर तेजी से काम कर रही है. सरकार के शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि नयी नियमावली का विरोध करने वाले संगठनों की मंशा सही नहीं है.वे शिक्षक नियुक्ति को लटकाना चाह रहें हैं.वहीं सूबे के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कई बार कह चुकें हैं कि क्वालिटी शिक्षकों की भर्ती के लिए नयी शिक्षक नियमावली बनाई गई है जिसका फायदा सरकारी स्कूलों के बच्चों के मिलेगा.