लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आज मंगलवार का दिन होने के कारण बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक इसलिए ख़ास है क्योंकि ये साल 2022 की आखिरी कैबिनेट बैठक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं.मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में 11:30 बजे से बैठक होगी. सभी संबंधित विभागों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया था जिसके बाद तैयारी पूरी की गई थी.
नीतीश कैबिनेट की बैठक को लेकर सभी संबंधित विभागों को तैयारी का पहले ही निर्देश दिया गया है. महागठबंधन की सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है लेकिन अभी तक एक लाख भी यह संख्या नहीं पहुंची है. ऐसे में आज सरकार युवाओं को तोहफा दे सकती है
20 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी थी. गृह विभाग की ओर से कैबिनेट की बैठक में 75543 पदों पर बहाली का फैसला लिया गया. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से नौकरी को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया है. इसके लिए पद का सृजन किया जाएगा. जिसमें पुलिस विभाग में 67 हजार 735 पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्वीकृति मिल गई है.