लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: देश में एक बार फिर कोरोना का डर फैलने लगा है. चीन, जापान, अमेरिका के बाद भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है और देश में 4 मामले नए वेरिएंट आ गए हैं. इस बीच सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कमर कस ली है और कोरोना से बचने के लिए लोगों को नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं.
हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सरकार फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अभी तक कोई भी प्रतिबंध ना लगाने की बात कही है. हालांकि लोगों को अलर्ट करने के लिए लगातार गाइडलाइंस जारी होती रहेंगी. लेकिन मास्क पर लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ी बात कही है. इतना ही नहीं, सूत्रों की माने तो मंगलवार को देश के लगभग सभी अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्रालयों के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार यानी कि 27 दिसंबर को देश के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. इस बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और बेड्स की उपलब्धता की जांच की जाएगी और इसके लिए एक साथ सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा.