HomeBiharमहागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा का पहला सत्र, कुढ़नी...

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार विधानसभा का पहला सत्र, कुढ़नी फतेह के बाद जोश में BJP

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर यानी आज से शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी हो चुकी है. विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक कर जहां सभी दलों से सहयोग की अपील की है तो वहीं अधिकारियों के साथ भी बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये हैं. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद बीजेपी और आरजेडी के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. आरजेडी के भी 78 विधायक हैं और बीजेपी के भी 78 विधायक हो गए हैं.

विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी नौकरी और रोजगार के साथ बढ़ते अपराध के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की भी मांग की तैयारी कर रही है. विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में विजयी बीजेपी के उम्मीदवार शपथ लेंगे. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी. 14 दिसंबर से प्रश्नकाल शून्यकाल और ध्यानकर्षण में सरकार को जवाब देना होगा. द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. इसे सरकार सदन में चर्चा के बाद कराएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments