HomeBihar12 घंटे की रेड के बाद अकूत खजाना रखने वाला इंजीनियर, 1.8...

12 घंटे की रेड के बाद अकूत खजाना रखने वाला इंजीनियर, 1.8 करोड़ की नगदी समेत फ्लैट से कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में रिश्वत लेते गिरफ्तार इंजीनियर संजीत कुमार के फ्लैट में खजाना मिला है. यह खजाना 1.8 करोड़ रुपये से अधिक है. यह पूरा पैसा रिश्वतखोरी का है. जांच टीमों ने करीब 12 घंटे तक चली रेड की कार्रवाई के बाद इस खजाने को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसीबी की टीम ने इंजीनियर संजीत के फ्लैट से कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यह दस्तावेज करोड़ों की प्रापर्टी के हैं. अब टीम ने इन दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. एक एक दस्तावेज के आधार पर प्रापर्टी और इसे खरीदे जाने के लिए इकट्ठा की गई रकम को सत्यापित किया जा रहा है.

एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियर संजीत के खिलाफ पहले भी कई बार ठेकेदारों के बिल बेवजह रोकने के आरोप लग चुके हैं. इसमें बताया गया है कि वह रिश्वत की मांग पूरी नहीं करने वाले ठेकेदारों के बिल रोक देते थे. इस प्रकार इन्होंने अब तक के कार्यकाल में अरबों रुपये की कमाई की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस काली कमाई में से 1.8 करोड़ की नगदी को ही सीज कर दिया है.

एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक इंजीनियर का फ्लैट गर्दनी बाग के हरेंद्र विला में है. छापेमारी के दौरान इस फ्लैट से कुल 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार की नगदी बरामद हुई है. टीम ने इस नगदी को जब्त कर लिया है. इंजीनियर ने इस नगदी को अलमीरा और बेड के नीचे छिपा कर रखा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments