HomeBiharभोजपुर में जेल से आपत्तिजनक समान बरामद, कार्रवाई करते हुए जेलर ने...

भोजपुर में जेल से आपत्तिजनक समान बरामद, कार्रवाई करते हुए जेलर ने दो को किया सस्पेंड

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क:भोजपुर जिले के आरा मंडल कारा में छापेमारी के दौरान आठ मोबाइल, पांच सिम कार्ड, चार चार्जर, 15 हजार नकदी समेत खैनी व गांजा की पुड़िया सहित अन्य आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी मामले में आखिरकार गाज गिर ही गई. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने सहायक जेलर (सहायक अधीक्षक ) गौतम प्रसाद सिंह व कक्षपाल रवि कुमार राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जेल अधीक्षक ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही को लेकर दोनों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा छह अन्य कारा हवलदार, डे हवलदार, चीफ वार्डन, दफा इंचार्ज, गेट वार्डन व हेड वार्डन से जवाब-तलब किया गया है.इस मामले में प्राथमिकी होने के बाद टाउन पुलिस तकनीकी रूप से साक्ष्य जुटाने में लग गई है.

जब्त मोबाइल के आइएमइआई और सिम कार्ड नंबर से कैदियों के कनेक्शन का राज खुलेगा. इसकी कवायद तेज हो गई है. इस मामले में सीओ राजकुमार के बयान पर प्राथमिकी की गई है. इसमें अविनाश पासवान नामक एक बंदी को नामजद आरोपित किया गया है. उसके पास से 15 हजार रुपये मिले थे. जबकि, आठ मोबाइल व पांच सिम कार्ड बरामदगी में कैदियों के नाम का पर्दाफाश नहीं हो सका है. पुलिस इसकी पड़ताल में लगी है.

पुलिस को छापेमारी के दौरान अलग-अलग कागज के पुर्जा व आधार कार्ड की छाया प्रति मिली है. इसपर अलग-अलग करीब 20 से अधिक मोबाइल नंबर पाए गए हैं.मोबाइल नंबर के साथ अधिकांश पर नाम-पता भी अंकित है.अधिकांश नंबर शहर के हैं, जिसमें गौसगंज, शिवगंज, करमन टोला का पता अंकित है, जो जांच का विषय है. डोमन, विकास, रूपेश व राहुल यादव जैसे कुछ नाम भी लिखे पाए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments