HomeBiharबिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, हाई जंप में...

बिहार में होमगार्ड जवान की ट्रेनिंग के दौरान मौत, हाई जंप में गई जान

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: होमगार्ड जवानों की ट्रेनिंग के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आया. मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसूदपुर गांव निवासी नवनियुक्त होमगार्ड जवान की औरंगाबाद में प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद जवान के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मृतक जवान की पहचान मकसूदपुर गांव निवासी राम निहोरा सिंह के मंझले बेटे राजू कुमार (25) के रूप में हुई है. राजू 2025 बैच का होमगार्ड जवान था. उसकी ट्रेनिंग औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में चल रही थी. बताया गया कि आगामी 8 जनवरी को पासिंग आउट परेड होनी है, जिसके लिए अभ्यास किया जा रहा था.

परेड की तैयारी के दौरान हाई जंप की प्रैक्टिस करते समय राजू अचानक संतुलन खो बैठा और जमीन पर गिर गया. गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. प्रशिक्षकों और साथियों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments