लाइव सिटीज, पटना: बीहार में कड़ाके की ठंड से अधिकांश जिले प्रभावित हो चुके हैं. राज्य के सभी जिलों में बेतहाशा ठंड की मार लोगों को झेल पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से अधिकांश जिलों में धूप नहीं निकल रही है. दोपहर के बीच बहुत हल्की धूप किसी-किसी जिले में निकलती है लेकिन ठंड से राहत नहीं मिल रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक पटना समेत राज्य के कई जिलों में भीषण ठंड रहने की पूरी संभावना है और चार-पांच दिनों तक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव के संकेत नहीं हैं.
बिहार के अधिकांश जिलों में धूप भी नहीं निकलने की पूरी संभावना है. ऐसे में नया साल का आगमन भी भीषण ठंड से होने वाली है और नए साल का जश्न भी लोग कड़ाके की ठंड के साथ मनाएंगे.
मौसम विभाग के अनुसार, अधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी 2 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. पटना जिलाधिकारी ने आज 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्ले स्कूल, आंगनबाड़ी से लेकर क्लास 8 तक के सभी तरह के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. तो क्लास 8 से ऊपर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 10:00 से 3:30 बजे तक खोले रहने का निर्देश दिया गया है.
