लाइव सिटीज, वैशाली: डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, वैशाली (बिहार) के प्रांगण में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार तथा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में *“विकसित भारत @2047”* विषय पर चित्र प्रदर्शनी एवं जन-जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्रालय के मंत्री संजय सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. बसंत सिंह ने की। इस अवसर पर डीन एकेडमी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डीन छात्र कल्याण डॉ. अमरीश कुमार सिंह, केंद्रीय संचार ब्यूरो से सर्वजीत, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अभिषेक कुमार मिश्र सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से *विकसित भारत @2047* के लक्ष्यों, सरकारी योजनाओं एवं जनभागीदारी की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्रदर्शनी एवं जागरूकता अभियान को विद्यार्थियों एवं आगंतुकों से सराहनीय सहभागिता प्राप्त हुई।
