HomeBihar4 जनवरी तक जमकर ठिठुरेगा बिहार! सभी जिलों में होगा भारी कोहरा,...

4 जनवरी तक जमकर ठिठुरेगा बिहार! सभी जिलों में होगा भारी कोहरा, शीतलहर का अलर्ट

लाइव सिटीज, पटना: पिछले करीब 10-12 दिनों से धूप नहीं निकलने और कनकनी वाली पछुआ हवा के कारण पूरा बिहार भीषण ठंड की चपेट में आ चुका है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 7 दिनों तक यानी 4 से 5 जनवरी तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है

अधिकांश जिलों में शीतलहर वाली स्थिति बनी रहेगी तो पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में भीषण ठंड का मारा झेलना पड़ेगा. इसके साथ ही अगले सात दिनों तक सुबह के समय और रात्रि में राज्य के अधिकांश जिलों में खासकर उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में घना कोहरा रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने आज (30 दिसंबर) मंगलवार के लिए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में शीत दिवस और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. राज्य के अधिकतर जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने को लेकर ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों के एक या दो स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

बिहार में तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं. सर्द पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से राज्य भर में कंपकंपी वाली स्थिति बनी हुई है. सोमवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में आठ से 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली है. आज मंगलवार को भी पछुआ हवा की प्रवाह का रफ्तार बढ़े रहने की सम्भावना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments