लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बीपीएससी TRE 4 की नियुक्ति जल्द की जाएगी. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया को लेकर बीपीएससी को वैकेंसी लिस्ट भेजी जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि TRE 4 की नियुक्ति जल्द की जाएगी. 15 से 20 जनवरी तक इसके लिए BPSC को वेकेंसी भेज दिया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर बीपीएससी के द्वारा जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 5500 अनुकंपा के आधार पर विभिन्न पदों पर बहाली भी जल्द की जाएगी. बिहार के स्कूल में ड्रॉप आउट 1 प्रतिशत से कम हो गया है. शिक्षकों की समस्या पर शिक्षा विभाग ने ध्यान दिया है. उनके ट्रांसफर, सैलरी, अवकाश अब पर ध्यान दिया गया है.
सुनील कुमार ने कहा कि कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमेशा हमारा विभाग खुला हुआ है. बिहार के कई जिले में भवन की कमी है, जिसके कारण से दूसरे जगह स्कूल चलना पड़ रहा है. इस कमी को हम अगले 6 महीने में ठीक करेंगे. लाइब्रेरियन की 5 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली होगी.
