HomeBiharनीतीश का हाथ थामा, फिर लहराया गमछा.. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी...

नीतीश का हाथ थामा, फिर लहराया गमछा.. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी का टशन वायरल हो गया

लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के प्रसिद्ध गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ ले ली है। आपको बता दें कि नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है जो कि एक रिकॉर्ड है। नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कुल 26 अन्य नेताओं ने भी शपथ ली है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत देशभर के दिग्गज एनडीए नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी गांधी मैदान में मौजूद रहे। शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने मंच से अपना गमछा भी लहराया है।

सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी गांधी मैदान पहुंचे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेताओं को बधाई दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की अभूतपूर्व जीत के लिए राज्य के लोगों को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान पटना के गांधी मैदान में अपना ‘गमछा’ लहराकर बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया। 

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 202 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी। NDA में भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (RV) को 19, हम (एस) को 5, आरएलएम को 4 सीटें मिलीं। वहीं, महागठबंधन में राजद को 25, कांग्रेस को 6, भाकपा (माले) लिबरेशन को 2 और माकपा को 1 सीट यानी कुल मिलाकर 34 सीटें मिली।  AIMIM को 5, बसपा को 1 और IIP को 1 सीट मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments