HomeBiharतेजस्वी ने मुझे घर से निकाला, सवाल करेंगे तो चप्पल से मारा...

तेजस्वी ने मुझे घर से निकाला, सवाल करेंगे तो चप्पल से मारा जाएगा’ रोहिणी का बड़ा आरोप

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद लालू प्रसाद के परिवार में कलह का दौर शुरू हो गया है. रोहिणी आचार्य ने दिन में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह राजनीति से सन्यास लेती हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अब परिवार से अलग हो रही हैं. ट्वीट के बाद आज रोहिणी आचार्य रात को पटना से दिल्ली रवाना हुई. उन्होंने फिर से संजय यादव और तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि, हार के लिए इन लोगों से पूछिए.

रोहिणी आचार्य ने कहा कि ”चुनाव में हार का कारण क्या है वह तेजस्वी यादव, संजय यादव से पूछिए क्योंकि यही लोग चाणक्य बने हुए थे.रोहिणी आचार्य ने कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है.’

जवाब देना होगा..पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है?’ : रोहिणी आचार्य ने विधानसभा चुनाव में राजद के खराब प्रदर्शन के लिए खुलकर कहा है कि ”इसके लिए तेजस्वी यादव और संजय को जवाब देना चाहिए पार्टी के कार्यकर्ता जब चुनाव में प्रदर्शन के बारे में सवाल करेंगे तो जो चाणक्य बनकर घूमते थे उनको इसका जवाब देना होगा.’

‘मेरा कोई परिवार नहीं, चप्पल से मारा जाएगा’ : पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने आगे कहा, “इन लोगों लोग जब पार्टी के खराब प्रदर्शन की बात की जाए तो गाली दिलवाने का काम करते हैं अपमानित करवाते हैं और चप्पल से मारने की बात करते हैं. जिम्मेदारी नहीं लेनी है, सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी. इसलिए अब मेरा कोई परिवार नहीं, आप संजय यादव, रमीज़ और तेजस्वी यादव से जाकर पूछ सकते हैं. उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments