HomeBiharएग्जिट पोल के बाद तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन, बोले- अब कोई...

एग्जिट पोल के बाद तेजस्वी यादव का पहला रिएक्शन, बोले- अब कोई गुंजाइश नहीं रह गई

लाइव सिटीज, पटना: विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान पर आधारित सभी एग्जिट पोल को फर्जी करार देते हुए कहा है कि 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार शपथ लेगी। राज्य में कलम का राज कायम होगा। नौकरी और रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे। 

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मतगणना के दौरान गड़बड़ी का प्रयास किया गया तो जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। जनता हर तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार है। तेजस्वी ने कहा कि एग्जिट पोल भाजपा और विशेषकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से निर्देशित है।

लोकसभा चुनाव के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी ऐसे ही फर्जी एग्जिट पोल किए गए थे, जो चुनाव परिणाम के बाद गलत साबित हुए। तेजस्वी ने कहा कि पूरे राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 72 लाख अधिक वोट पड़े। यानी हरेक विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 32 हजार लोगों ने अधिक वोट किया। ये वोट बदलाव के लिए हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments