लाइव सिटीज, मधुबनी: जिले में राजद के झंझारपुर संगठन के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय को फुलपरास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. यह गिरफ्तारी पुराने दुराचार मामले में हुई है.
मधुबनी जिले में राजद ने झंझारपुर और मधुबनी दो अलग-अलग संगठन बनाए हैं. झंझारपुर संगठन की कमान वीर बहादुर राय के हाथों में थी. वे फुलपरास थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के निवासी हैं. पार्टी के इस विभाजन के पीछे स्थानीय स्तर पर बेहतर संगठनात्मक कार्य करने की रणनीति बताई जा रही है.
लगभग दस वर्ष पूर्व जगतपुर गांव की एक महिला ने वीर बहादुर राय सहित अन्य लोगों पर कथित दुराचार का आरोप लगाते हुए न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा लंबित था. न्यायालय ने इसी आधार पर उनके खिलाफ वारंट निर्गत किया, जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई की.
