HomeBihar'सीट नहीं बढ़ेगी तो वोट नहीं', CM नीतीश के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों...

‘सीट नहीं बढ़ेगी तो वोट नहीं’, CM नीतीश के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

लाइव सिटीज, भागलपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत सिलहन खजुरिया पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. हालांकि इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. सीएम जब सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी वीआईपी गैलरी के ठीक बाद TRE 4 के दर्जनों अभ्यर्थी नारेबाजी करने लगे. सभी ने हाथों मे तख्ती अपना विरोध जताया.

अभ्यर्थियों ने ‘सीट नहीं बढ़ेगी तो वोट नहीं’ लिखे स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री के सामने जमकर बवाल काटा. इन लोगों का कहना है कि 1 लाख 20 हजार सीटों पर TRE 4 का विज्ञापन आचार संहिता से पहले जारी करें. इस बीच मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों ने तख्तियां छीन ली उसे मरोड़कर फेंक दिया. इसके बाद मजिस्ट्रेट ने छात्रों के पास पहुंचकर उनसे ज्ञापन ले लिया.

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग की बातों को दबाया जा रहा है. लोकतंत्र में क्या इस प्रकार के सामान्य विरोध का भी हक नहीं है. हम लोग मांग करते हैं कि आचार संहिता से पहले सीटों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख 20 ,000 से अधिक की जाए. हम लोगों ने इतनी तैयारी की है. इसके बाद इतनी कम सीटें दी गई है. इसलिए मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments