HomeBiharशिक्षक बहाली को लेकर पटना में छात्रों का महाआंदोलन, छात्र नेता दिलीप...

शिक्षक बहाली को लेकर पटना में छात्रों का महाआंदोलन, छात्र नेता दिलीप ने दी ये चेतावनी

लाइव सिटीज, पटना: चौथे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया है. आचार संहिता लागू होने से पहले 1.20 लाख पदों पर नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर आज पटना में छात्र महा आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन का नेतृत्व छात्र नेता दिलीप कर रहे हैं. पटना कॉलेज से शुरू होकर यह मार्च भिखना पहाड़ी, गांधी मैदान होते हुए बेली रोड से मुख्यमंत्री आवास तक जाएगा. छात्रों की मांग है कि जल्द बहाली प्रक्रिया शुरू हो.

छात्र आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पटना कॉलेज, भिखना पहाड़ी, गांधी मैदान और बेली रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहा के पास पुलिस ने विशेष व्यवस्था कर दी है ताकि इसकी आगे छात्रों का प्रदर्शन नहीं जा सके. छात्रों का कहना है कि अगर आचार संहिता के पहले पहले के सरकार के बयान के अनुसार अगर 1 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी नहीं आती है तो सभी युवा सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.

छात्र नेता दिलीप ने कहा कि जब तक प्रदेश में डोमिसाइल लागू नहीं था, तब तक एक लाख से अधिक पदों पर शिक्षक की बहाली लाई गई थी. लेकिन डोमिसाइल लागू होने के बाद 1.20 लाख पद पर घोषणा करने के बावजूद शिक्षा मंत्री अब कह रहे हैं कि केवल 27 हजार पदों पर ही वैकेंसी आएगी. इसे छात्र किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments