लाइव सिटीज, पटना: शिवसेना-यूबीटी के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे. यह खबर आते ही अब बिहार के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. मुलाकात के मायनों को लेकर नजरें टिकी हैं कि दोनों युवा नेताओं की इस मुलाकात पर क्या कुछ होने वाला है. आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की होने वाली मुलाकात को लेकर मंगलवार को जानकारी दी गई है.
इधर, आदित्य ठाकरे के मीडिया सलाहकार हर्षल प्रधान के अनुसार, आगामी बैठक राष्ट्रीय जनता दल के नेता के लिए एक शिष्टाचार भेंट होगी. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य (32 वर्ष) के साथ पार्टी के दो सांसद-पार्टी सचिव अनिल देसाई और उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी और अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.
सियासी जानकारों के मुताबिक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के लिए वह विशेष रूप से पटना आ रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता के संदर्भ में बातचीत होगी. संभावना जतायी जा रही है कि आदित्य ठाकरे ,उप मुख्यमंत्री तेजस्वी से मुलाकात के बाद राज्य के अन्य महागठबंधन नेताओं से मिलेंगे.