लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एकआईएएस अधिकारी का तबादला किया गया है और दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार मिला है. वन सेवा के अधिकारी को वापस जलवायु परिवर्तन विभाग भेजा गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कौशल किशोर को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के आईसीडीएस का निदेशक बनाया गया है. वहीं, बिहार सहयोग समितियों के निबंधक वैद्यनाथ यादव को ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश यादव को बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, भारतीय वन सेवा के अधिकारी आलोक कुमार की सेवा जलवायु परिवर्तन विभाग में वापसी की गई है.
गौरतलब है कि इसके पहले नीतीश सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. साथ ही बिहार पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया था. वहीं, 13 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया या अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.