HomeBiharआत्मनिर्भर बिहार की औद्योगिक क्रांति का शंखनाद: अशोक चौधरी

आत्मनिर्भर बिहार की औद्योगिक क्रांति का शंखनाद: अशोक चौधरी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्री अशोक चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा आज कैबिनेट में स्वीकृत ‘बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 (BIPPP-2025)’ 21वीं सदी के विकसित और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में निर्णायक छलांग है—यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि औद्योगिक क्रांति का ब्लूप्रिंट है। श्री चौधरी ने स्पष्ट कहा कि “यह पैकेज उद्योग और निवेश को आकर्षित करने के लिए देश की किसी भी राज्य सरकार द्वारा उठाया गया सबसे साहसिक, समावेशी और दूरदर्शी कदम है—जिसका सीधा लाभ युवाओं, उद्यमियों और हर जिले की स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा।”

चौधरी ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि बड़े–मध्यम–सूक्ष्म सभी उद्यमों हेतु BIPPP-2025 में स्पष्ट व पारदर्शी प्रोत्साहन दिए गए हैं—ब्याज सब्सिडी, शुद्ध SGST की 14 वर्षों तक अधिकतम 300% प्रतिपूर्ति, 30% तक पूंजी अनुदान, कौशल/पर्यावरण-नवीकरणीय ऊर्जा प्रोत्साहन, स्टाम्प-ड्यूटी व भूमि रूपांतरण शुल्क की प्रतिपूर्ति, निजी औद्योगिक पार्कों को सहयोग, तथा पेटेंट व गुणवत्ता प्रमाणन सहायता का प्रावधान है। साथ ही उच्च रोजगार सृजन व बड़े निवेश वाली इकाइयों को मानदंड के अनुसार निःशुल्क भूमि आवंटन का भी प्रावधान है।

उन्होंने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि इस पहल से बिहार में औद्योगिक विकास की गति कई गुना बढ़ेगी और अगले पाँच वर्षों में युवाओं के लिए रोज़गार और अवसरों का ऐसा अनुकूल वातावरण बनेगा, जो माननीय नेता जी के संकल्प—एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार—को साकार करने की राह को और सहज बनाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि सड़क, बिजली, सिंचाई, कनेक्टिविटी, कानून-व्यवस्था और सुशासन के मोर्चे पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार ने पिछले दो दशकों में विकास की सुदृढ़ नींव रख दी है। अब यह नया बिहार उड़ान भरने को तैयार है—आने वाले पाँच वर्ष डबल-इंजन सरकार के प्रयासों से उद्योग और निवेश के लिहाज़ से ऐतिहासिक सिद्ध होंगे और अगले 25 वर्षों के लिए राज्य के सतत, समावेशी और हरित विकास की दिशा तय करेंगे।

ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि यह पैकेज केवल प्रोत्साहन योजनाओं का संकलन नहीं, बल्कि Ease of Doing Business को मज़बूत करने, निवेशकों के विश्वास को बढ़ाने और Made-in-Bihar ब्रांड को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में स्थापित करने की ठोस कार्ययोजना है। इससे जिला-जिला में नए औद्योगिक क्लस्टर विकसित होंगे, निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी, MSME को नई ऊर्जा मिलेगी और कृषि-आधारित व सेवा-क्षेत्र आधारित उद्यमों को भी बड़े अवसर प्राप्त होंगे।

बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025’ को मंजूरी मिलने पर श्री चौधरी ने समस्त बिहारवासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का अभिनंदन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह निर्णय बिहार की प्रगति को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा, प्रदेश की युवा शक्ति को सशक्त करेगा और आत्मनिर्भर बिहार के सपने को मूर्त रूप देगा। उन्होंने सभी निवेशकों, उद्योग-जगत और उद्यमियों से आह्वान किया कि वे बिहार के इस ऐतिहासिक औद्योगिक परिवर्तन-यात्रा में भागीदार बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments