HomeBiharPM मोदी आज गयाजी से 13 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट देंगे, 15...

PM मोदी आज गयाजी से 13 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट देंगे, 15 मिनट के लिए बेगूसराय जाएंगे

लाइव सिटीज, पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर बिहार दौरा हो रहा है. पीएम मोदी आज गयाजी और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे. बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे.

इसके बाद 15 मिनट के लिए वे बेगूसराय जिले में भी जाएंगे. और औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. पीएम गयाजी से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे. बक्सर के चौसा में पावर प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बीते लगभग पौने 3 महीने में चौथा बिहार दौरा है. इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज (रोहतास) में कार्यक्रम कर चुके हैं. पीएम शुक्रवार को कुल 11735 करडो़ रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

इनमें बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्चसेंटर, गंगा नदी पर बने सिमरिया 6 लेन पुल और बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य और बिक्रमगंज- डुमरांव रोड का अपडेशन शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments