लाइव सिटीज, पटना: बापू सभागार में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम’ में हंगामा हो गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. वे मुसलमानों से रूबरू तो हुए. वहीं ,मुस्लिम समुदाय के एक पक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया.
कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री वहां से निकल गए तो मदरसा शिक्षक जमकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे. मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप था कि नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार किया. ऐसे में मदरसा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अल्पसंख्यकों को धोखा देने का आरोप लगाया.
बताया जाता है कि मंच पर जब नीतीश कुमार को टोपी दी गई तो उन्होंने उसे जमा खान को पहना दिया. इसी बात को लेकर नाराजगी जताई गई है.