लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 11 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें कई ज़िलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के तौर पर पदस्थापन किया गया है. चुनावी साल में यह फेरबदल बेहद अहम माना जा रहा है. पूर्णिया के उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर पदस्थापित किया गया है
वहीं गरिमा लोहिया को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है. तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण पेज- 2 की समाप्ति के बाद 25 जुलाई 2025 को 2023 बैच के इन आईएएस अधिकारियों को अकादमी से विरमित किया गया था. इसके बाद ये सभी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. अब इन्हें विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ व अन्य जगहों पर पदस्थापित किया गया है.
किसको कहां मिली पोस्टिंग
अनिरुद्ध पांडेय- एसडीओ, मोहनिया
कृतिका मिश्रा- एसडीओ, पकड़ी दयाल पूर्वी चंपारण
आकांक्षा आनंद- अनुमंडल का अनुमंडल पदाधिकारी, बारसोई, कटिहार
प्रद्युम्न सिंह यादव- अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी, खगड़िया
अंजली शर्मा- विशेष कार्य पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग
रोहित कर्दम- अनुमंडल पदाधिकारी, शेखपुरा
शिप्रा विजय कुमार चौधरी- विशेष कार्य पदाधिकारी, शिक्षा विभाग
नेहा कुमारी- विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग