HomeNationalBJP ने सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, CM नीतीश...

BJP ने सी.पी. राधाकृष्णन को बनाया NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, CM नीतीश ने दी शुभकामनाएं

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके नाम की घोषणा की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर दी, श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को शुभकामनाएं, उन्होंने लिखा एक्स पर लिखा- महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है. जदयू श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं.

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल हैं. इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रहे. जबकि उन्होंने मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच तेलंगाना के राज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) और पुडुचेरी के उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) के रूप में भी कार्य किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments