लाइव सिटीज, बेगूसराय: वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार के रोहतास जिले से वोट अधिकार यात्रा निकालने जा रहे है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेती गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की यात्रा पर बड़ा हमला बोला है. सांसद ने कहा कि, आप जो वोट चोरी का आरोप लगा रहे है, क्या 65 लाख में आपने 65 हजार लोगों की सूची चुनाव आयोग को दिया होता तो समझ आता, लेकिन आप केवल माहौल बनाना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, राहुल गांधी झूठ की खेती करते है. हर बार झूठ बोलकर माफी मांगते हैं. इन्होंने कर्नाटक का उदाहरण दिया. कर्नाटक में इन्हीं वोटों के सहारे चुनाव जीता था. राहुल गांधी ब्लैक बोर्ड पर लोगों को टीचर की तरह गणित पढ़ा रहे थे, सुप्रीम कोर्ट में हलफनाफा देकर क्यों नहीं बता रहे हैं.
गिरिराज सिंह ने कहा कि, मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग ने आपने कहा हैं हलफनामा देने के लिए, तो कानून से चलेंगे या देश के अंदर अराजकता फैलाएंगे. नक्सल अर्बन की भूमिका में रहेंगे.