HomeBiharनीतीश कुमार 125 यूनिट फ्री बिजली पर लेंगे फीडबैक, उपभोक्ताओं के लिए...

नीतीश कुमार 125 यूनिट फ्री बिजली पर लेंगे फीडबैक, उपभोक्ताओं के लिए बड़ा मौका 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को घरेलू उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हर विद्युत आपूर्ति शाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं, जहां एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर या टीवी आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दिखाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा.

पटना जिला में विभिन्न स्थानों पर 152 जगहों से उपभोक्ता इस कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. जिला मुख्यालय में भी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. पटना जिला मुख्यालय का मुख्य प्रोग्राम ऊर्जा ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभुकों से फीडबैक लेंगे.

मुख्यमंत्री के संदेश को बिना किसी बाधा के लाइव प्रसारित करने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए किया जाएगा. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लोगों को सरकार को सीधा फीडबैक देने का मौका मिलेगा. इससे योजना के बेहतर क्रियान्वयन और पारदर्शिता को बल मिलेगा. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments