लाइव सिटीज, पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का वोटर लिस्ट में दो-दो जगह नाम है और इसको लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है. मंगलवार तक स्पष्टीकरण की मांग की है. इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग का हम सम्मान करते हैं यह संवैधानिक संस्था है और जो नोटिस हमें भेजा गया है हम उसका जवाब देंगे.
विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हम राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं है कि संवैधानिक संस्था को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहेंगे. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह लोग वोट डकैती करना चाह रहे हैं अपने परिवार को किसी ने किसी तरह स्थापित करना चाह रहे हैं.
विजय सिन्हा ने कहा, “यह लोग परिवारवाद के पोषक हैं, यह लोग क्या बोलेंगे? जिस तरह से बिहार में फर्जी मतदाता का नाम कटा है, इस को लेकर यह लोग क्यों इतना आक्रोशित हो रहे हैं. वह भी जनता जान रही है. इसीलिए यह लोग दूसरे को वोट की चोरी करने वाला क्या कहेंगे?