लाइव सिटीज, पटना: बिहार में चौथे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने और सभी सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र उतर आए हैं. छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में यह प्रदर्शन पटना कॉलेज से निकला है जो मुसल्लहपुरहाट होते हुए सीएम हाउस तक पहुंचा.
बता दें कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार है जब छात्र बिहार की नौकरियों में डोमिसाइल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं. आंदोलनकारी छात्रों ने ऐलान किया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रचार करेंगे.
प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने जेपी गोलंबर और सीएम हाउस के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और दंगा नियंत्रण वाहन तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.