लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश के सभी जिलों में आज (शुक्रवार) बारिश के आसार हैं. हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में सुबह से वर्षा हो भी रही है. जिन 10 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट है उनमें बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद, खगड़िया, कैमूर, रोहतास, गयाजी, नवादा, बांका और जमुई शामिल है
पटना सहित अन्य जिलों में बादल बने रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश की संभावना है. देर रात से ही अलग-अलग जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है. कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में रात के 1:26 से सुबह के 4:26 तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
वहीं शेखपुरा, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया और कटिहार जिले में सुबह 4:44 से 7:44 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले में सुबह 4:53 से 7:53 बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.