लाइव सिटीज, पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पुत्र इराज का गुरुवार को पहली बार पटना में आगमन हुआ. बेटे का स्वागत करने के लिए तेजस्वी यादव खुद पटना हवाईअड्डे पहुंचे. पिछले महीने तेजस्वी यादव और राजश्री के पुत्र इराज का जन्म कोलकाता में हुआ था. वे पिछले एक महीने से ज्यादा समय से कोलकाता में थे. राजद सुप्रीमो लालू यादव के पोते इराज का पटना आगमन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुआ है.
तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री, उनकी बेटी कत्यानी और बेटे का इराज एक साथ पटना आए. 27 मई को लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशखबरी दी थी कि वे दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव हवाई अड्डे पर अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को रिसीव करने पहुंचे. तेजस्वी ने बेटी कात्यानी को गोद में लेकर हवाईअड्डे से बाहर निकले और बाद में पूरा परिवार में कार में सवार होकर रवाना हो गया.
बेटे के जन्म पर लालू यादव के पुत्र ने तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया था कि गुड मॉर्निंग! इंतजार अब खत्म हो गया. हमारे छोटे बच्चे के जन्म की सूचना देते हुए हम बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं. दरअसल, इराज का मतलब भगवान हनुमान होता है.बच्चे का जन्म मंगलवार को हुआ था इसलिए मंगलवार जो हनुमान जी का दिन माना जाता है, उसी के आधार पर तेजस्वी के पुत्र का नाम इराज रखा गया.