HomeBiharपटना में PM मोदी करेंगे रोड शो, जानिए प्रधानमंत्री के दो दिवसीय...

पटना में PM मोदी करेंगे रोड शो, जानिए प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे का डिटेल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी जारी है। पीएम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी दो दिनों तक बिहार के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कई योजनाओं और प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। बीजेपी पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी तैयारी में जुटी हुई है। वहीं प्रशासनिक अमला भी सुरक्षा के मोर्चे पर जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत की।

दिलीप जायसवाल ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है। 29 मई को पीएम पटना आएंगे और एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के लिए बिक्रमगंज जाएंगे। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे बीजेपी दफ्तर आएंगे। उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक बीजेपी दफ्तर में पीएम मोदी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम ये जानने की कोशिश करेंगे कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर किस तरह से कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के बीजेपी कार्यालय आने के दौरान रोड शो का आयोजन भी होगा। इस दौरान उनके ऊपर पुष्प की वर्षा की जाएगी। सड़क के दोनों किनारे 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments