लाइव सिटीज, नालंदा: नालंदा में कई राउंड फायरिंग की गई. इसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि घायल सरपंच का इलाज चल रहा है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के बरौटी गांव की है. मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनीत सिंह के रूप में की गई है. घायल शंभू सिंह गांव के सरपंच हैं.
गोलीबारी की घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी नूरुल हक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायल सरपंच का इलाज पावापुरी में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक विनीत सिंह का पुत्र भी झड़प में घायल हुआ है. उसका भी इलाज चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में छापेमारी अभियान चलाया और तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. मौके से गोली के खोखे भी बरामद किए गए हैं. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई. थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.