HomeBiharनीतीश की टीम में मिली ईशान किशन के पिता को जगह, जानिए...

नीतीश की टीम में मिली ईशान किशन के पिता को जगह, जानिए JDU ने प्रणव पांडे को क्या बड़ी जिम्मेदारी दी!

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक चौंकाने वाला लेकिन रणनीतिक कदम उठाया है। पार्टी ने भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को राजनीतिक सलाहकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

गौरतलब है कि प्रणव पांडेय पिछले साल 27 अक्टूबर को JDU में शामिल हुए थे। अब उन्हें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में सक्रिय भूमिका देना, JDU की सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है। पार्टी का मानना है कि इससे युवा और क्रिकेट प्रेमियों के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत हो सकती है।

प्रणव पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नीतीश कुमार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना है और इसके लिए अधिक से अधिक लोगों से जुड़ना मेरा लक्ष्य होगा।’ चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ये पार्टी का निर्णय होगा। मैं तो एक सिपाही हूं, जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे ईमानदारी से निभाऊंगा।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments