लाइव सिटीज, पटना: पहलगाम आतंकी हमले पर लगातार अलग-अलग दल से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बिहार के तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक जताया है. लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए ना सिर्फ शोक जताया बल्कि केंद्र सरकार से बड़ी मांग कर दी.
लालू यादव ने एक्स पर लिखा, “पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों पर बर्बर आतंकी कारवाई से पूरा देश आहत है. ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल दे. केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि त्वरित कारवाई करते हुए एक सख्त संदेश दें ताकि भविष्य में किसी भी भारतीय नागरिक की जान बर्बर हिंसा की भेंट न चढ़े.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना पर एक्स के जरिए कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से स्तब्ध और व्यथित हूं. निर्दोष लोगों पर इस तरह के क्रूर हमला कर जान लेना कहीं से मानवता नहीं है. इस अति पीड़ादायक, दुखद, अंधकारमय और विकराल समय में हम सभी भारतीय एकजुटता के साथ पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए खड़े हैं.”
तेजस्वी ने आगे कहा, “कोई भी शब्द आपके दर्द को कम नहीं कर सकता लेकिन हमारे विचार, प्रार्थनाए और संबल आपके साथ हैं. हमारे समाज में हिंसा और आतंकवाद का कोई स्थान नहीं है. इस जघन्य अपराध और बर्बर हिंसा के जिम्मेवार आतंकी संगठनों और आतंकियों को उनके कुकृत्यों के लिए कानून की पूरी ताकत के साथ कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए. मैं सरकार से स्पष्ट समय-सीमा के साथ एक तेज, पारदर्शी और गहन जांच करने का आह्वान करता हूं.”