HomeBiharपटना में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग, गांधी मैदान इलाके में दहशत

पटना में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग, गांधी मैदान इलाके में दहशत

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना गोलियों की गूंज से सहम उठा. गांधी मैदान थाना क्षेत्र के देवी स्थान के पास अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ 20 राउंड फायरिंग किए जाने की बात कही जा रही है. वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप है. गांधी मैदान थाना के लालजी टोला इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है.

फायरिंग की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इधर पुलिस ने मौके से कई खोखा बरामद किया है. पुलिस ने घायल शख्स को अस्पताल भेजा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर लोगों की पहचान में जुट गई है.

पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि आखिर जब राजधानी में इस तरह की वारदातें होंगी तो फिर किस स्थान पर लोग सुरक्षित रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments