लाइव सिटीज, पटना: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में राहुल गांधी पहुंचे। इनके पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मिलने की होड़ मच गई। इस दौरान कार्यालय में हंगामा और कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई।
हंगामा सदाकत आश्रम के परिसर में हुआ है। अंदर में सभी लोग आपस में जाति को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसमें एक व्यक्ति को जमकर पीटा भी गया है।
इसके पहले राहुल SKM के कार्यक्रम में मौजूद थे। ‘नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ’ पर यह कार्यक्रम पटना के SKM में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में नमक सत्याग्रह, नोनिया समाज और अमर शहीद बुद्धु नोनिया के योगदान के साथ ही शहीद प्रजापति रामचंद्र जी विद्यार्थी का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और वर्तमान में अति पिछड़ा समाज की दशा और भारतीय संविधान पर बात हो रही है