HomeBiharJDU के 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा, वक्फ बिल पास होने पर...

JDU के 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा, वक्फ बिल पास होने पर नीतीश कुमार को दूसरा झटका 

लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वक्फ बिल पर जेडीयू के स्टैंड के बाद बिहार के मोतिहारी जिले में मुस्लिम नेताओं का जेडीयू से मोह खत्म होता दिख रहा है. वक्फ संसोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद से मोतिहारी में एक साथ 15 मुस्लिम नेताओं ने नाराज होकर जेडीयू का साथ छोड़ दिया है.

वक्फ संसोधन विधेयक पर बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेट (JDU) के मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मोतिहारी में एक साथ जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है

दरअसल यह पूरा मामला मोतिहारी के एक मुस्लिम बहुल इलाका ढाका विधानसभा का है, जहां जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान इन नेताओं ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इन नेताओं का कहना था कि हमलोग नीतीश कुमार को मुसलमानों का हितैषी समझते थे. लेकिन, उन्होंने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करके मुसलमानों का भरोसा तोड़ दिया है.



RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments